मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा ?| Miyazaki Mango Plant Price

मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा ये एक काफी पूछे जाने वाला सवाल है। मियाजाकी जोकि आमतौरपर जापान की एक मेहेंगी वैरायटी की आम है इसका लोकप्रियता दिन बा दिन बढ़ते जा रहा है और यह आम की वैरायटी का प्राइस भी बहुत मेहेंगी होता है इसी कारन मियाजाकी आम का वैरायटी हर जगह नहीं मिलती।

आजकी इस पोस्ट में में आपको बतौंगा की मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा और आप आसानी से कैसे खरीद सकते है अपने घर, नर्सरी या फार्म में लगाने के लिए। सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा भी में आपको मियाजाकी आम की अन्य जानकारी जो आपको जानना बहुत जरुरी होगा बेस्ट मियाजाकी आम का पौधा खरीदने के लिए। तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते है।

जानिए मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा

मियाजाकी आम जोकि दुनिया का सबसे मेहेंगा आम कहा जाता है, जापान के मियाजाकी सेहर में ओरिजनली पाया जाता है इसी लिए इसका नाम भी मियाजाकी आम है। मियाजाकी आम इसी लिए भी इतना पॉपुलर है क्यों की एक आम का वजन करीबन 350 ग्राम और अन्य आम से 15% ज्यादा चीनी होता है इसमें।

सायद इसी वजह से मियाजाकी आम का कितमत इतना ज्यादा है और आपको सुनके हैरानी होगी की मियाजाकी आम प्रति किलो 2.70 लाख रुपए का बिकता है अंतराष्ट्रीय बाजार में। क्या आपको पता है की मध्य प्रदेश की एक व्यक्ति ने रखबाली करने वाला कुत्ता और सिक्योरिटी गार्ड तक रखा हुवा था दुनिया का सबसे महंगा आम की क़िस्म यानि मियाजाकी आम की रखबाली के लिए।

मियाजाकी आम की कीमत इतनी ज्यादा होनेके कारन भारत में बहुत सारे लोग इसपर अब ध्यान दे रहे है और दुनिया की सबसे मेहेंगा आम की खेती करना चाहता है इस बिच मियाजाकी आम की कीमत इतनी ज्यादा होने के कारन और आम की सप्लाई कम होनेके वजह से आजकल मियाजाकी आम के पौधे के नाम पे ठगबाज़ी भी हो रही है।

ज्यादातर खेत्र में ख़रीदे मियाजाकी आम के पौधा के बदले कोई दूसरा वैरायटी का आम का पौधा दे देते है और आपको पता भी नहीं लग पाता की ये मियाजाकी आम का पौधा ही है या कोई देसी आम का पौधा है इसी लिए ये वैरायटी का आम खरीदने से पहले जाँच पड़ताल करना अनिबर्य है और ये भी जानना होगा की असली मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा।

ऑनलाइन मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा और कैसे ख़रीदे?

मियाजाकी आम एक अधिमूल्य आम का किस्म है जो जापान के एक प्रान्त में उगाया जाता है। मियाजाकी आम का पौधा खरीदने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिलता है और ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट में भी सेलर्स मियाजाकी आम बेचते है। लेकिन कुछ ही वेबसाइट और सेलर्स असली मियाजाकी आम बेचते है। इस वैरायटी का आम का पौधा खरीदने से पहले जरूर ये जानने की कोसिस करे की वह असली मियाज़ाकि आम का पौधा दे रहे है या नहीं।

इस लेख में आगे हम आपको जेन्युइन वेबसाइट और अमेज़न और फ्लिपकार्ट के सेलर के बारे में बताएँगे ताकि आप असली मियाजाकी आम का पौधा खरीद पाए।

पुष्पिता नर्सरी का मियाजाकी आम का पौधा:

पुष्पिता नर्सरी में आपको मियाजाकी आम का पौधा देखने को मिलेगा और असली वैरायटी खरीद सकते है। पुष्पिता निरसेरी का आम मध्य प्रदेश में उगाया गया मियाजाकी आम है और इस नर्सरी से आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

पुष्पिता नर्सरी 24 साल पुराण नर्सरी है जो की कोलकाता में स्थित है। पुष्पिता नर्सरी से ऑनलाइन आम का पौधा खरीदने के दूसरे ही दिन यह पौधे को भेज देते है और आप तक 4 से 7 दिन के अंदर डिलीवर हो जायेगा और इस नर्सरी में इसकी कीमत लगभग 1,500 रुपए है।

ImageProductFeaturesPrice
Our Pick1
Miyazaki Mango Plant

Original miyazaki plant online

Seed2Plant का मियाजाकी आम का पौधा:

Seed2Plant एक ऑनलाइन बीज और पौधे खरीदी करने का एक अच्छा वेबसाइट है जहा से आप ढेरो किस्म की पौधे और बीज को खरीद सकते है। इस वेबसाइट में जो मियाजाकी का पौधे आपको मिलेगा वह कलम किया हुवा मिलेगा इसी लिए यह पौधे बीज से उगाये पौधे के मुकाबले जल्दी फल देगा।

पौधे को लगने के अगले कुछ सालो से ही फल देना सुरु हो जायेगा इस मियाजाकी पौधे से। Seed2Plant से आप ऑनलाइन मियाजाकी आम का पौधा खरीद सकते और खरदने के 5-7 दिन के अंदर आपके घर तक ये पौधा पहुँच जायेगा और इस वेबसाइट में इसका कीमत करीबन 2,500 रुपए है।

ImageProductFeaturesPrice
Our Pick1
Miyazaki Mango Grafted Live Plant

1. Grafted Plant
2. Original Plant
3. Free Delivery

PlantParadise का मियाजाकी आम का पौधा:

PlantParadise से मिलने वाला मियाजाकी आम का पौधा भी ग्राफ्टेड यानि कलम किया हुवा है और 1.5 से 2 साल बाद ही फल देना सुरु कर देगा कर और मार्च से सुरु करके अगस्त महीने तक फल देगा। Plantparadise भी एक ऑनलाइन बीज कर पौधे खरीदने का वेबसाइट है।

मियाजाकी आम का पौधा आप इस वेबसाइट से आर्डर कर सकते है और 7 दिन के अंदर आप तक पहुँच जायेगा। इनके वेबसाइट में आपको पौधे लगाने के ऊपर निर्देश दिया हुवा है जिसे पढ़के आप आसानी से मियाजाकी पौधे को लगा और देख-भाल कर सकते है और इस वेबसाइट में इसका कीमत 2,000 रुपए के निचे मिल जायेगा।

ImageProductFeaturesPrice
Our Pick1
0
Miyazaki Mango (Grafted)

Height: 1-3 Feet Height

Growing Pot (Black color): 6 Inch

ऑफलाइन मियाजाकी आम का पौधा कहां मिलेगा ?

ऊपर हमने बताया की ऑनलाइन मियाजाकी आम का पौधा कैसे खरीदे और कुछ नर्सरी और वेबसाइट का उल्लेख किया है जहा ऑनलाइन मियाजाकी आम का पौधा खरीद सकते है।

ऑनलाइन के मुकाबले ऑफलाइन मियाजाकी आम का पौधा मिलना थोड़ा कठिन है क्यों की इस वैरायटी का आम हालही में लोकप्रिय होने लगा है और इसका उत्पाद भी कुछ ही गिनी चुनी फार्म और नर्सरी फ़िलहाल किया जाता है। असली मियाज़ाकी आम का पौधा ढूंढने के लिए आप यहां कुछ तरीके से मियाजाकी आम का पौधा खरीद सकते है:

1. बिशिष्ट नर्सरी से खरीदना:

मियाजाकी आम का पौधा ऑफलाइन खरदीने के लिए आप अपने नजदीकी बिशिष्ट नर्सरी का कांटेक्ट निकल सकते है और उनसब नर्सरी को कांटेक्ट करके आप पता कर सकते है रकि असली मियाजाकी आम का पौधा खरीद सकते है या नहीं। बिशिष्ट और एक्सोटिक नर्सरी का कांटेक्ट निकल ने के लिए आप इंटरनेट/गूगल का इस्तेमाल कर सकते है।

नजदीकी नर्सरी में संपर्क करके देखिये की उनके पास मियाजाकी वैरायटी का आम का पौधा है की नहीं आजकल लगभक सभी नर्सरी में इस वैरायटी का आम का पौधा मिल जाता है या उनको बोलके आर्डर करवा सकते है।

2. कृषि संगठन से संपर्क:

मियाजाकी के बारे में ज्यादा पता करने के लिए आप अपने नजदीकी कृषि संगढन से संपर्क कर सकते है उनसे आप पता कर सकते है की आसपास या आपके लोकैलिटी में मियाजाकी आम का वितरक या Distributor कौन है। अगर आपके लोकैलिटी में मियाज़ाकि का डिस्ट्रीब्यूशन होता है तो जरूर आपको बताया जायेगा कौन distributor है या कोनसी नर्सरी मियाजाकी का खेती करते है।

3. स्थानीय उद्यान केंद्र:

स्थानीय उद्यान में जाये और देखे की मियाज़ाकि आम है की नहीं अगर है तो आप वह से भी पता कर सकते है की उनके उद्यान का मियाजाकी आम का पौधा कहा से लाया गया है और आप उनसे कांटेक्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है ताकि आप सीधा मियाजाकी आम के पौधे की स्रोत से माँगा सके।

4. पौधे उत्साही ग्रुप:

आप बिविन्या पौधे उत्साही ग्रुप से जुड़ सकते है और वह आप बहुत सारि जानकारी भी हासिल कर सकते है जो आपको इस वैरायटी की आम के ललन पोषण में काफी मदद करेगा। इसके अलावा भी आप पता कर सकते है की कहा से मियाजाकी आम का पौधा ख़रीदा जा सकता है। ग्रुप में जुड़ने के लिए आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है फेसबुक में बहुत सी ऐसी ग्रुप है जो पौधे के बारे में, गार्डनिंग अदि से जुड़ सकते है।

Leave a Comment