How to make visualizer/spectrum like NCS in Hindi – मोबाइल में Ncs जैसा वीडियो कसिए बनाये

Visualizer/Spectrum Like NCS: क्या आप नक्स जैसा visualizer/spectrum बनाना चाहते? इस पोस्ट में आप जानेंगे की नक्स जैसे वीडियो बनाये और अपने यूट्यूब चैनल में लगा सकते है बिना कोई कॉपीराइट स्ट्राइक के।

जैसे की आपको पता है NCS के वीडियो में visualizer/spectrum इस्तेमाल करते है और देखने भी बहुत अच्छा लगता है और कई सरे लोग Ncs जैसे वीडियो बनाना चाहते है लेकिन ज्यादातर लोगो के पास अच्छा  कंप्यूटर का वीडियो एडिटिंग का ज्ञान नहीं होता है तो उनको वीडियो बनाने में परेशानी आती है उनका वीडियो भी अच्छा बांके नहीं आता।

NCS जैसा वीडियो बनाने का App:

अगर आपके पास अच्छा कंप्यूटर और वीडियो एडिटिंग का ज्ञान नहीं है तो में आपको बतौंगा की कैसे आप Ncs visualizer/spectrum video बना सकते है बस अपने एंड्राइड मोबाइल के मदद से। बिलकुल आसानी से App के मदद से बनाना सीखेंगे जिसको आप किसी भी म्यूजिक में इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते है कोनसा app बेस्ट हे Ncs जैसे visualizer/spectrum बनाने के लिए। 

Best NCS Music Spectrum App:

NCS जैसा Music स्पेट्रम बनाने के लिए आपको बस एक app की जरुरत पड़ेगी और वो है Avee Music Player. यह बेस्ट App है NCS जैसा वीडियो बनाने के लिए फ्री में और इसे आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में बना सकते है। Avee Music Player को डाउनलोड करने के लिए आप प्लेस्टोरे में जाकर अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है। Avee music player को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के बाद आपको step by step दिखाए हुवे गाइड को फॉलो करना है और आप भी बड़े आसानी से Ncs जैसे स्पेक्ट्रम वीडियो बना सकते है।

Avee Player App Download Link:

Avee player ko डाउनलोड करने के लिए आप playstore में जाकर “Avee player” सर्च करना है और उसको डाउनलोड कर लेना है या फिर आप यहाँ पर क्लिक करके सीधा प्लेस्टोर में से Avee player को डाउनलोड कीजिये।

मोबाइल में Ncs जैसा वीडियो कैसे बनाये?

Step 1: मोबाइल में नक्स जैसा वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले Avee music player को अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करलेना है। इनस्टॉल हो जाने के बाद avee music player को खोल लेना है इसके बाद आपको म्यूजिक सेलेक्ट करना है जिस गाने में आप visualizer/spectrum बनाना चाहते है।

Step 2: म्यूजिक को सेलेक्ट करने के बाद आपको 3 डॉट वाले बटन पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही visualizer करके एक ऑप्शन देखने को मिलेगा इस visualizer के ऑप्शन से आप visualizer या audio spectrum को खोल सकते है तो आपको visualizer पर क्लिक करके audio visualizer को ओपन करना है।

Step 3: Visualizer को खोलने के बाद आपको कुछ इस तरीके का

visualizer/spectrum देखने को मिलेगा (निचे इमेज दिखाया गया है) और ये देखने में उतना कुछ खास नहीं लग रहा होगा क्यूंकि इससे अच्छे से एडिट नहीं किया गया है इसका थोड़ा बहुत सेटिंग्स बदलने के बाद Ncs जैसा visualizer/spectrum बना सकते है।

निचे दिए वीडियो में अच्छे से सेटिंग्स समझाया गया है कोनसा सेटिंग चेंज करना है और बनाया हुवा वीडियो को डाउनलोड कैसे करना है मोबाइल। इस पोस्ट में लिखके समझाना थोड़ा कठिन हो सकता है इससे लिए इस वीडियो के जरिये आप आसानी से देखते हुवे ncs जैसे visualizer/spectrum बना सकते है।

 

Setting करने के बाद:

सेटिंग्स सब मिलाने के बाद वीडियो कुछ ऐसा बनके तैयार है और आप भी ऐसा बना सकते है कुछ सेटिंग्स भर चेंज करके बिना कोई एडिटिंग का ज्ञान रखे और मोबाइल फ़ोन में।

Leave a Comment